क्या है वो SPG कवर, जो अब केवल प्रधानमंत्री को ही मिलेगा

अब एसपीडी सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री को ही मिलेगी. उसके अलावा किसी और को नहीं. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एसपीजी अधिनियम (SPG Amendment Bill) में जिन संशोधनों को मंजूरी दी है, उनके मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिजनों को अब विशेष सुरक्षा समूह/एसपीजी (SPG) के कमांडो सुरक्षा प्रदान नहीं करेंगे.

क्या है ये एसपीजी कवर. ये सुरक्षा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (Special Protection Group) के कमांडो देते हैं. इस सुरक्षा को अमेरिकी राष्ट्रपति के बराबर माना जाता है.
विशेष सुरक्षा दल (SPG) देश की सबसे पेशेवर एवं आधुनिकतम सुरक्षा बलों में से एक है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. एसपीजी देश के पीएम के साथ भारत दौरे पर आए अति विशिष्ट अतिथि की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है. इसके अलावा गांधी परिवार को भी ये सुरक्षा दी जाती है.

विशेष सुरक्षा दल (Special Protection Group- SPG) को 02 जून, 1988 में भारत की संसद के एक अधिनियम द्वारा बनाया गया था. इसके जवानों का चयन पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स (BSF, CISF, ITBP, CRPF) से किया जाता है. SPG को देश की सबसे पेशेवर एवं आधुनिकतम सुरक्षा बलों में एक माना जाता है.


क्या होते हैं हथियार
इसके कमांडो ऑटोमेटिक गन FNF-2000 असॉल्ट राइफल से लैस होते हैं. कमांडोज के पास ग्लोक 17 नाम की एक पिस्टल भी होती है. ये एक लाइट वेट बुलेटप्रूफ जैकेट पहनते हैं. SPG के जवान हाई ग्रेड बुलेटप्रूफ वेस्ट पहने होते हैं, जो लेवल-3 केवलर की होती है. इसका वजन 2.2 किग्रा होता है और यह 10 मीटर दूर से एके 47 से चलाई गई 7.62 कैलिबर की गोली को भी झेल सकती है.

खास चीजों से होते हैं लैस





साथी कमांडो से बात करने के लिए कान में लगे ईयर प्लग या फिर वॉकी-टॉकी का सहारा लेते हैं. यहां तक की इनके जूते भी काफी अलग होते हैं. ये किसी भी जमीन पर नहीं फिसलते. ये खास तरह के दस्ताने पहनते हैं. जिससे चोट से उनका बचाव होता है. ये कमांडोज चश्मा भी पहनते हैं, जो उनकी आखों को हमले से बचाते हैं और किसी भी प्रकार का डिस्ट्रैक्शन नहीं होने देता हैं.